Share Market Fall: गिरावट में किन-किन प्रमोटर्स ने खरीदे अपने शेयर? क्या सस्ती Valuation पर हैं ये Share?

Share

शेयर मार्कट गिरा

Share Market Fall: आज हम आपके लिए लेकर आए है उन 9 कंपनियों की लिस्ट जिनके प्रमोटर्स ने मौजूदा गिरावट में भारी तादाद में अपना शेयर खरीदा है। प्रमोटर्स के अपना शेयर खरीदने को अच्छा संकेत मानते हैं क्योंकि उनको कपंनी को होने वाले मुनाफे और कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ के बारे में पता होता है। तो चलिए जानते हैं उन शेयर्स के बारे में लेकिन एक बात याद रखें कि ये कोई buy या sell call नहीं हैं। निवेश का कोई भी निर्णय अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह करने के बाद ही लें।

(1) Zydus Wellness के प्रमोटर्स ने 15 प्रतिशत गिरावट होने पर 1590 रुपये के रेट से 1.86 लाख शेयर खरीदे। Stock का P/E 33.1 है जबकि ROCE 5.93% है और ROE 6.40% है।  

zydus

(2) Snowman Logistics के प्रमोटर्स ने  23 फीसदी गिरावट पर 63.9 रुपये के रेट से 4.50 लाख शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E 70.9 है जबकि ROCE 5.86% और ROE 2.63% है। 

snoman

(3) Nuvoco के प्रमोटर्स ने  26 फीसद की गिरावट पर 299.4 रुपये के दाम पर 4.53 लाख शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E- 16.1 है जबकि ROCE 1.93% है और ROE 4.73 % है। 

nuvoco

(4) Star Cement के प्रमोटर्स ने  8 प्रतिशत की गिरावट पर 199.8 रुपये के दाम पर 2.65 लाख शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E- 27.2 है जबकि ROCE 16.8% है और ROE 10.8 % है।  

star

(5) Syrma SGS के प्रमोटर्स ने  32 फीसद की गिरावट पर 497.4 रुपये के दाम पर 60 हज़ार शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E- 73.0 है जबकि ROCE 14.9% है और ROE 11.2% है। 

syrma

(6) Eclerx के प्रमोटर्स ने  2446 रुपये के दाम पर 8 हज़ार शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E 22.4 है जबकि ROCE 36.5% है और ROE 29.3 % है। 

eclarex

(7) Maharashtra Seamless के प्रमोटर्स ने  22 फीसद की गिरावट पर 905.4 रुपये के दाम पर 28500 शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E-10.4 है जबकि ROCE 19.8% है और ROE 17.5% है।  

Maharashtr

(8) Ramkrishna Forgings के प्रमोटर्स ने  22 फीसद की गिरावट पर 629.9 के दाम पर 30 हज़ार शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E- 36.5 है जबकि ROCE 18.5% है और ROE 20.6% है।

ramakrishna  forging

(9) IPCA Labs के प्रमोटर्स ने  10 फीसद की गिरावट पर 1201 रुपये के दाम पर 35 हज़ार शेयर खरीदे हैं। Stock का P/E-56.4 है जबकि ROCE 11.2% है और ROE 8.04% है।

Ipca

Tags:
share market fall,
share market falling reason today,
share market fall reason,
share market falling,
share market falling today,
share market fall news,
share market fall news today,
why indian share market fall today,
शेयर मार्केट न्यूज़,
शेयर मार्केट न्यूज़ टुडे,
शेयर मार्केट आज का,
शेयर मार्केट टुडे,
शेयर बाजार live,
आज के शेयर बाजार,
aaj ka share market,
शेयर मार्केट news,
शेयर मार्केट के नुकसान,
आज शेयर मार्केट क्यों गिरा,
share market today,
कल कैसा रहेगा शेयर मार्केट,
share market ki jankari,
share market ke nuksan


Share