पाकिस्तान ने भारत को एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक (DG) मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत के खिलाफ बोलते हुए कई हवाई दावे किए हैं।
उन्होंने कहा है कि जम्मू और कश्मीर कभी भारत का हिस्सा नहीं था और न कभी भी बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कोई दुस्साहस किया जाता है तो पाकिस्तान उसका माकूल जवाब देगा।
मेजर जनरल अहमद शरीफ ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर 56 से ज्यादा बार संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अगर भारत किसी गलतफहमी की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश करेगा तो वो मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इसमें भारत को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
चौधरी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति का जवाब देने के लिए पाकिस्तान के सशस्त्र बल तत्पर से तैयार हैं। उन्होंने आक्रमक बयान देते हुए कहा कि अगर पाक के खिलाफ भारत की ओर से दुष्प्रचार जारी रहा और टकराव की स्थिति पैदा हुई तो वो लड़ाई को दुश्मन के घर में भी ले जा सकते हैं।
LOC पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर चौधरी ने कहा कि पाक ने 6 क्वाड कॉप्टरों को मार गिराया है। वो ऐसी किसी भी कोशिश से निपटने के लिए तैयार हैं।
भारत के खिलाफ चौधरी का तीखा बयान गुरुवार को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक से ठीक पहले आया है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे।
इस तरह के आक्रमक और गैर-जिम्मेदाराना बयानों का असर अगले महीने गोवा में होने वाली SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक पर भी पड़ेगा। इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी भी भाग लेंगे।
अगस्त 2019 में जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करते हुए भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द कर दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तो में और ज्यादा खटास आ गई।
इस मामले को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि कश्मीर पर भारत का एकतरफा फैसला उसे कबूल नहीं है क्योंकि ये दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय विवाद का मामला है।
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें