Rajasthan News: गहलोत ने क्यों कहा- मैं सीएम का पद छोड़ना चाहता हूं?

Share

ashok gehlot refuses
अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है।

जोधपुर में सोमवार को एक समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है। गहलोत जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मारवाड़ इंटर्नमेंट सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।

चुनावी बॉन्ड को लेकर गहलोत का BJP पर हमला 

गहलोत ने यहां चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी के अलावा किसी दूसरी पार्टी को पैसा देता है तो उसे ED और इनकम टैक्स का खौफ होता है।

गहलोत ने कहा,“वो अवैध काम कर रहे हैं। इलेक्ट्रल बॉन्‍ड एकतरफा तरीके से बीजेपी के पास जा रहा है। अगर कोई कांग्रेस को पैसा देता है तो ED और इनकम टैक्स विभाग उसके पीछे लग जाते हैं। यही वजह है कि किसी दूसरी पार्टी को पैसा नहीं मिल पा रहा है।”

बीजेपी धर्म की राजनीति करती है- गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म के नाम पर सियासत करती है। हिटलर भी धर्म के नाम पर यही करता था, उसका क्या हुआ? भारत के लोगों की बुद्धि और विवेक दुनिया के दूसरे देश से बेहतर है।

गहलोत ने कहा कि 50 साल में जोधपुर की जनता ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। उन्होंने जोधपुर में अब तक किए गए तमाम कामों को गिनाया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात एक महिला से हुई। उन्होंने बताया कि उनके दिल का ऑपरेशन हुआ और एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ। वो आशीर्वाद देने लगीं। मैंने उनसे मजाक में कहा कि मैं अब ये पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये पद मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है।

सीएम गहलोत ने कहा कि उन्हें जीवन में सब कुछ मिला है। राजनीति करते 50 साल हो गए हैं। हाईकमान को उन पर भरोसा है। तीन बार केंद्रीय मंत्री रहे, 3 बार पीसीसी अध्यक्ष रहे, 3 बार मुख्यमंत्री बने, अब उन्हें और क्या चाहिए?

इससे पहले अगस्त में भी सीएम अशोक गहलोत कह चुके हैं वो कुर्सी छोड़ना चाहते हैं लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share