हरियाणा की छोरी Pooja Yadav ने किया कमाल, NET क्वालीफाई कर मचाया बवाल

Share

Haryana News हरियाणा। बेरली कलां निवासी पूजा यादव ने (NET) पर्यावरण विज्ञान में नेट जीआरएफ क्वालीफाई कर अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

पूजा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी व गुरुजनों को दिया है। पूजा ने बताया कि उनके पिता कंवल सिंह का हमेशा से ही सपना था कि उनकी बेटी नेट जीआरएफ क्वालीफाई करेगी और समाज में उनकी इज्जत बढाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हे यह प्रेरणा उनके दादा डॉ. श्योताज सिंह से मिली। जोकि एक समाजसेवी थे और कई बार बेरली गांव के सरपंच रह चुके। इस मौके पर संपूर्ण ग्रामीणों ने पूजा यादव को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

माता-पिता के प्यार ने नेट कराया क्वालीफाई

पूजा ने बताया कि उसको हमेशा उसके माता-पिता से सबसे ज्यादा प्रेरणा मिलती रही। उनकी बचपन से ही पढ़ाई करने में काफी रूचि थी जिसके कारण आज यह सफलता उनके हाथ लग सकी। उन्होंने बताया कि उनके दादा उन्हें बचपन में पढ़ाया करते थे, जब वह अपना पूरा फोकस पढाई पर नहीं लगाती थी तो दादा काफी डांटते भी थे लेकिन दादा की डांट ने आज उनको एक अलग ही मुकाम पर ला दिया है।


Share