Delhi Orthobiologics Course 2025: नई दिल्ली में 3 और 4 मई को दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से दूसरे दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स का सफल आयोजिन किया गया। इस कोर्स में देश- विदेश से 250 से ज्यादा प्रतिनिधियों और 70 से ज्यादा फैकल्टी मेंबर्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के वैज्ञानिक सत्र में घुटने, कूल्हे और खेल संबंधी विकृति में ऑर्थोबायोलॉजिक उत्पादों के इस्तेमाल पर गहन चर्चा, मजबूत नैदानिक चर्चा और साक्ष्य-आधारित अपडेट पेश किए गए। डीएमसी क्रेडिट घंटों से मान्यता प्राप्त, इस कोर्स ने शैक्षणिक गहराई को नैदानिक प्रासंगिकता के साथ जोड़ा, जो चिकित्सा शिक्षा के उच्चतम मानकों को पूरा करता है। यहां आए प्रतिनिधियों ने उत्साहवर्धक शैक्षणिक जुड़ाव और पेशेवर नेटवर्किंग को बढ़ावा दिया।
दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स कामयाब रहा- डॉ करुण जैन
कार्यक्रम में दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के कोर्स आयोजन सचिव और संयुक्त सचिव डॉ. करुण जैन ने कहा कि दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक आयोजन को परिभाषित करने वाली सभी कसौटियों पर सफलतापूर्वक खरा उतरा है। हमारा मकसद था कि रिसर्च, प्रैक्टिकल इलाज और मिल-जुलकर काम करने की भावना को एक साथ लाया जाए – और हमें खुशी है कि हमने ये कर दिखाया।
ऑर्थोबायोलॉजिक्स को सुरक्षित और असरदार बनाने का लक्ष्य
इससे पहले डॉ. एल. तोमर, डॉ. आशिम गुप्ता, डॉ. समर्थ मित्तल, डॉ. जुझार सिंह, डॉ. रवि चौहान, डॉ. एसएस अमरनाथ, डॉ. विष्णु पात्रो, डॉ. कृष्ण पोद्दार, डॉ. जीके कुमार, डॉ. मदन जयरामन, डॉ. तुषार और अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने अगला प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किया।
उन्होंने ऑर्थोबायोलॉजिक इलाज को और ज्यादा सुरक्षित और असरदार बनाने के लिए पूरे देश में एक जैसी गाइडलाइन बनाने को लक्ष्य रखा ताकि हर डॉक्टर एक ही तरह से इलाज कर सके। इससे इलाज में फैसले लेना आसान होगा और पूरे देश में एक जैसी मेडिकल प्रैक्टिस को बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स रीजेनरेटिव ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में भारत के प्रमुख शैक्षणिक मंचों में से एक बन चुका है।
तीसरे दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स की तैयारी शुरू
इधर, तीसरे दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बार इसे और बड़ा, असरदार और इंटरनेशनल लेवल का बनाने का लक्ष्य रखा गया।
दिल्ली ऑर्थोबायोलॉजिक्स कोर्स के ज़रिए दिल्ली न केवल बदलाव की मेजबानी कर रही है बल्कि इसका नेतृत्व भी कर रही है।