बहुत सस्ती हुई ‘पठान’ फिल्म की टिकट | ‘Pathan Day’ क्यों ट्रेंड हो रहा है?

Share

Pathan Day| बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की जासूसी एक्शन फिल्म ‘पठान’ के दामों में भारी गिरावट होने जा रही है। शुक्रवार से देशभर में पठान की टिकट सिर्फ 110 रुपये में मिलेगी। अब सवाल ये उठता है कि फिल्म के टिकट के दाम क्यों घटाए गए हैं?

क्यों सस्ती हुई पठान फिल्म की टिकट?

असल में ये कदम फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए उठाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के सुपर हिट होने पर तमाम शाहरुख फैन्स को ये तोहफा दिया जा रहा है। टिकट के दाम सस्ता कर लोगों को फिल्म देखने का मौका दिया जा रहा है। पठान फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को संकट के बादलों से बाहर निकाला है। फिल्म ने बॉयकॉट गैंग को मुंह तोड़ जवाब देते हुए अब तक दुनिया भर में 963 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘Pathan Day’ क्या है? ये कब मनाया जाएगा? पठान डे क्यों ट्रेंड हो रहा है?

फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए ‘Pathan Day’ मनाया जा रहा है। पठान डे का मतलब है कि इस दिन देशभर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट 110 रुपये में मिलेगी। पठान डे 17 फरवरी (शुक्रवार) को मनाया जाएगा।

पठान को हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बताया जा रहा है। इसका जश्न मनाने के लिए टॉप थिएटर चेन – सिनेपोलिस, मिराज, मूवीटाइम, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मूवीटाइम, मुक्ता 2 और अन्य सिनेमाघर साथ आए हैं।

पठान फिल्म ने कितनी कमाई की?

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 498.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें हिंदी फिल्म ने 481.35 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि दूसरी भाषा में डबिंग के ज़रिए 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की गई है। फिल्म ने दुनिया भर में 963 करोड़ रुपये की कमाई की है।

पठान फिल्म की कहानी कैसी है?

यश राज के बैनर तले बनी पठान फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान को एक जासूस दिखाया गया है जो देश को बचाने की लड़ाई लड़ता है।


Share
शाहरुख के 7 अनसुने राज़ बॉलीवुड के हीरो-हिरोइनों की होली नोरा फतेही से EOW की पूछताछ कौन हैं अलीज़ेह अग्निहोत्री ? सलमान से क्या रिश्ता है ? कृति करेंगी प्रभास से शादी ? कृति ने दिया जवाब करीना कपूर को फैन ने जकड़ने की कोशिश की कंगना का महेश भट्ट पर खुलासा ! ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की दर्दनाक तस्वीरें इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स ने की विदेशी हसीना से शादी आर्यन खान संग कैटरीना की बहन इसाबेल आमिर खान ने मांगी माफी !