Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम के निधन पर PM मोदी समेत 5 बड़े BJP नेताओं ने ऐसे जताया शोक

Share

मुलायम सिंह का निधन
PM मोदी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने दी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर चल पड़ी है। यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख और संवेदना जताई है। चलिए जानते हैं कि भाजपा के बड़े नेताओं ने मुलायम को कैसे याद किया ?

मुलायम जी ने मुझे 2014 में PM बनने का आशिर्वाद दिया- मोदी

मुलायम सिंह के निधन की ख़बर पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के भरूच में एक जनसभा के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मोदी ने कहा कि मुलायम के साथ मेरा विशेष नाता था। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले मुझे प्रधानमंत्री बनने का आशिर्वाद दिया था।

मुलायम के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने ये कहा 

मुलायम सिंह के निधन की ख़बर सुनकर अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।“

Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह के निधन पर 5 मुख्यमंत्रियों ने उन्हें ऐसे श्रद्धांजलि दी

amit shah paid tribute
गृहमंत्री अमित शाह ने दी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह को ऐसे किया नमन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुलायम को याद किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार दुःखद है। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। मुझे व्यक्तिगत तौर पर मुलायम सिंह जी से बेहद स्नेह मिला है, ई-रिक्शा का निर्णय लेते वक्त मुलायम सिंह जी का पुरजोर समर्थन मिला था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति”

केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने मुलायम सिंह यादव को दी पुष्पांजलि

केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “समाजवादी पार्टी के संस्थापक और UP के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन के समाचार से मन दुःखी है। नेताजी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में विभिन्न संवैधानिक पदों पर रहते हुए देश व समाज की सेवा की। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति”

2024 तक UP की सड़कें होंगी अमरीका से बेहतर, गडकरी ने 8000 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया ऐलान


Share

2 thoughts on “Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम के निधन पर PM मोदी समेत 5 बड़े BJP नेताओं ने ऐसे जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख के 7 अनसुने राज़ बॉलीवुड के हीरो-हिरोइनों की होली नोरा फतेही से EOW की पूछताछ कौन हैं अलीज़ेह अग्निहोत्री ? सलमान से क्या रिश्ता है ? कृति करेंगी प्रभास से शादी ? कृति ने दिया जवाब