![]()
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 के गंगोत्री अपार्टमेंट में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। गंगोत्री पूजा समिति की ओर से आयोजित ये 22वां सरस्वती पूजा समारोह अपने भव्य आयोजन और विशेष थीम के कारण आकर्षण का केंद्र रहा।
सरस्वती पूजा में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इस मौके पर गंगोत्री अपार्टमेंट के निवासियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए। पूजा कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां शारदे की विधिवत पूजा-अर्चना की। वसंत पंचमी के मौके पर पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर नजर आया। श्रद्धालु रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए दिखाई दिए, जिससे आयोजन की रौनक और ज्यादा बढ़ गई।
![]()
बसंत पंचमी समारोह की विशेष थीम
इस साल पूजा पंडाल की थीम World Peace (विश्व शांति) और Save Earth (धरती बचाओ) रखी गई थी। वर्तमान समय में दुनिया भर में युद्ध जैसी परिस्थितियों और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह थीम विशेष रूप से प्रासंगिक रही। पंडाल की सजावट के माध्यम से शांति, सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जिसकी झलक हर ओर देखने को मिली।
गंगोत्री पूजा समिति और RWA के प्रयासों से सफल आयोजन
पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से सद्बुद्धि, ज्ञान और विवेक प्रदान करने की प्रार्थना की तथा विश्व में शांति और सौहार्द बनाए रखने की कामना की। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में गंगोत्री पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का भी सराहनीय सहयोग रहा।
पूरे आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी और वैश्विक शांति का संदेश भी दिया।