कोरोना वैश्विक महामारी के बाद कम उम्र में लोगों को हार्ट अटैक हो रहे हैं। आए दिन नौजवान लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन अभिनेताओं के बारे में जिनकी बहुत कम उम्र में दिल का दौरा की वजह से मौत हो गई।
एंड्रिला शर्मा Aindrila Sharma – 24 Yrs
![]()
24 साल की उम्र में बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का हार्ट अटैक से 20 नवंबर 2022 को निधन हो गया। उन्हें एक रात पहले भी हार्ट अटैक आया था लेकिन वो सीपीआर देने की वजह से बच गईं। अगले दिन फिर आए हार्ट अटैक में उनकी जान चली गई। वो एक कैंसर सर्वाइवर थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला Siddhartha Shukla – 40 Yrs
![]()
40 साल की उम्र में टीवी स्टार और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया। बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने एक रात पहले सोने से पहले कुछ दवाई लीं थीं जिसके बाद वो अगली सुबह उठ नहीं पाए और सोते-सोते ही उनका निधन हो गया।
आलिया समेत ये 10 Actress शादी से पहले गर्भवती (Pregnant) थीं! चौथी ने तो जुड़वा को जन्म दिया
केके KK- 53 Yrs
![]()
मशहूर गायक केके का 53 की उम्र में 1 जुलाई 2022 को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के लिए आए थे। यहां लाइव कंसर्ट के दौरान उनको हार्ट अटैक आया। उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपेश जैन Deepesh Jain– 41 Yrs
![]()
‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम दीपेश जैन का 41 की उम्र में ब्रेन हैमरेज से 23 जुलाई 2022 को निधन हो गया। दीपेश शनिवार क्रिकेट खेलने के दौरान गिर पड़े और उनकी नाक से खून बहने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत करार दिया।
ब्रह्मस्वरूप मिश्रा Brahmswaroop Mishra– 36 Yrs
![]()
मिर्ज़ापुर-2 में अभिनय करने वाले 36 साल के ब्रह्मस्वरूप मिश्रा का 2 दिसंबर 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया। मिश्रा का शव उनके घर के टॉयलेट से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
इंदर कुमार Inder Kumar – 44 Yrs
![]()
सलमान ख़ान के दोस्त इंदर कुमार का हार्ट अटैक से महज 44 साल की आयु में निधन हो गया। बताया जाता है कि उनकी मौत नींद में ही हो गई थी। उनकी पत्नी पल्लवी ने बताया कि डॉक्टर्स ने दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है।
राजू श्रीवास्तव Raju Srivastava– 58 Yrs
![]()
10 अगस्त 2022 को 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ लगाने के दौरान हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया। वो कई दिनों तक ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे। आखिरकार 21 सितंबर 2022 को निधन हो गया।
सोनाली फोगाट Sonali Phogat– 43 Yrs
![]()
टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में 22 अगस्त 2022 को नशे की हालत में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि उनके पीए ने उन्हें ड्रग्स दी थी जिसके बाद नशे की हालत में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी Sidhant Vir Suryavanshi– 46 Yrs
![]()
46 साल के टीवी स्टार सिद्धांत सूर्यवंशी को 11 नवंबर 2022 को जिम में एक्सरसाइज़ करने के दौरान हार्ट अटैक हुआ और उनका निधन हो गया। सिद्धांत वर्कआउट के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमित मिस्त्री Amit Mistry– 47 Yrs
![]()
अभिनेता अमित मिस्त्री का 47 साल की आयु में कार्डिएक अरेस्ट से 23 अप्रैल 2021 को निधन हो गया। अमित गुजरात के रहने वाले थे और उन्होंने थियेटर के रास्ते फिल्म जगत में कदम रखा। उन्होंने फिल्म क्या कहना, शोर इन द सिटी, एक चालिस की लास्ट लोकल, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें